विधाता ने मुझको बनाया था जिस दिन,
धरती पे भूचाल आया था उस दिन
मुझे देख सूरज को गश आ गया था,
मेरे रूप से चाँद चकरा गया था
मैं तारीफ अपनी करून या खुदा की,
तकदीर का लेख लिख बे जबा की
लिखा उसने यह कोई लीडर बनेगा,
वकालत करेगा यह प्लीडर बनेगा,
यह बिगडेगा कम और यह अक्सर बनेगा,
मिलिटरी या नेवी का अफसर बनेगा
बनेगा कसीजिन घोडों का मालिक,
हजारों का लाखों करोड़ों का मालिक,
यह दुनिया में हलचल मचाता रहेगा,
सदा मुफ्त का माल खाता रहेगा
सभी वार हैं इसके हक में अक्सर,
ब्रहास्पद हो बुधवार शुक्कर सनीशचर
पढ़ा मैंने लेख विधाता का लिखा,
सनिशचर की "नि" को, ग़लत उसने लिख्खा
मैं बोला लिखा आपने "नि" गलत है,
सनिशचर में लिखना बड़ी "नी" ग़लत है,
वे बोले की तू क्यों तरक कर रहा है,
बड़ी चोटी ई में फरक कर रहा है
अरे अभी तो पैदा हुआ बी नहीं है,
तुझे क्या पता यह गलत या सही है।
करेगा तू अनजान क्या जनम पाकर।
मेरी पोल खोलेगा दुनिया में जाकर।
तेरे भाग्य को मैं तो चमका रहा था,
शनिस्शर से इतवार टेक आ रहा था।
जो तू चाह रहा है वही कर रहा हूँ,
बड़ी ई की गलती सही कर रहा हूँ।
इसे ठीक लिखता हूँ मैं तेरे सर पर -
शनिस्शर, शनिस्शर, शनिस्शर, शनिस्शर।
दिया श्राप उसने गुस्से में आकर।
नहीं चैन पायेगा धरती में जाकर।
जनम लेके युहीं विचरता रहेगा,
सदा गलतियां ठीक करता रहेगा।
फाटे हाल होगा, फटीचर रहेगा,
उम्र भर तू हिंदी का टीचर रहेगा.
Updated on 17th Apr 2023, found full poem on another blog.
Dont remember the rest, the problem with Hindi poetry is that you cant find it on google. There are more I used to remember and like..
- Sasoon ka Hisab by Dr. Shivmangal Singh 'Suman'
- Stithi tanavpoorna paruntu niyantran me hain (I dont remember the name of the poet)
And some more very good poetry but not sure how to find it, am trying to figure out books but really speaking do not get anything other than "Madhushala". And no, Madhushala is good, but its famous because of other reasons also and so can be found on net easily.
BTW, Om Prakash 'Aditya' died on 8th June 09 in a road accident near Bhopal. Two other renouned poets "Neeraj Puri" and "Lal Singh Gujjar" also died in the same accident. Another famous poet Om Vyas 'Om' is critical - has been shifted to Delhi and now is out of danger last i heard.
No comments:
Post a Comment